अंडा। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है आवास सर्वेक्षण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र ग्राम अंडा में मोर आवास प्लस टू का सर्वेक्षण कार्यक्रम मोर द्वारा साय सरकार आवास प्लस टू सर्वेक्षण का काम चल रहा है इसी के अंतर्गत दुर्ग जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर छुटे हुए परिवारों को ऐप के माध्यम से जोड़ रहे हैं और हितग्राहियों से निवेदन कर रहे हैं कि कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न रहे कांग्रेस की सरकार में आवास योजना को बंद कर दिया गया था जिसका नतीजा आज ग्रामीण जन को भुगतना पड़ रहा है अब समय और सरकार बदल चुका है । इस अवसर पर नोहर चंद्राकर कंप्यूटर आपरेटर, प्रशांत साहु लगे हुए हैं अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सभी हितग्राही आवास योजना का लाभ ले सकेंगे इसके सभी को मोबाइल के माध्यम से आवास प्लस टू ऐप में जाकर अपना खुद का रजिस्ट्रेशन खुद करवा सकते हैं बचे हुए हितग्राहियों को घर घर जाकर जोडा जाएगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा।

- April 19, 2025
घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर छुटे हुए परिवारों को ऐप केमाध्यम से जोड़ रहे हैं – जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर
- by Jyoti Verma