स्कूली बच्चों को पेड़ पौधे व जड़ी बूटियों की जानकारी देते हुए वन्यजीवों की रक्षा हेतु दिलाई शपथ, वन मितान बनाने स्कूली बच्चों को कराया गया वन भ्रमण

आशीष दास

कोंडागांव/माकड़ी । छग शासन द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर एक और नई पहल की शुरुआत की गई जिसके तहत अब स्कूली बच्चों को आगे लाया जा रहा है ताकि भविष्य में वे वन व वन्य प्राणी की रक्षा करने में अपना अहम योगदान दे सकें साथ ही अपने गांव में क्षेत्र में  लोगों को जागरूक कर सके।माकड़ी वन परिक्षेत्र के प्रभारी अधिकारी सूर्य प्रकाश ध्रुव के मार्गदर्शन में वन मितान जागृति शिविर का आयोजन माकड़ी बलारी नाला केटीपी क्षेत्र में एक दिवसीय वन मितान जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वन परिक्षेत्र माकड़ी के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लुभा, माकड़ी, टेमगाव कोकोड़ी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्मिलत किया गया।इस एक दिवसीय वन मितान जागृति शिविर के कुशल प्रशिक्षक हरेंद्र यादव के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणियों के साथ जंगल के पेड़ पौधे जड़ी बूटियों की पहचान के साथ उनकी उपयोग तथा मानव जीवन में उसकी महत्व तथा पर्यावरण की संतुलन पर विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही कार्यशाला के दौरानआसपास के जंगल में छात्रों को भ्रमण कराकर वृक्षों के प्रकार व उनकी पहचान की जानकारी दी गई।इस एकदिवसीय जागृति वन मितान शिविर में छात्र छात्राओं को वन्य जीव जंतु तथा पेड़ पौधों से संबंधित चित्रकला, भाषण तथा वन भ्रमण कराया गया। जिसमें उत्कृष्ट चित्रकारी व अच्छा वक्तव्य देने के लिए छात्र छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को वनो की सुरक्षा व अन्य वन्यजीवों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई‌।अवसर पर जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम साहू, हेमलाल वटी सरपंच, वीरस साहू, वन परीक्षेत्र अधिकारी सूर्य प्रकाश ध्रुव माकडी, बघेल माकड़ी डिप्टी रेंजर, रांधना डिप्टी रेंजर नेताम, डिप्टी रेंजर माकड़ी पटेल तथा  बीआर लावत्रे प्राचार्य लुभा के द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई गई।