कोटपाड़ में चलित थाना लगाकर बड़ेडोंगर पुलिस ने ग्रामीणों को किया गया जागरूक

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । थाना बड़ेडोंगर क्षेत्र के ग्राम कोटपाड़ मे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मणि शंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में चलित थाना का आयोजन किया गया। थाना बड़ेडोंगर क्षेत्र में समय – समय पर जगरूकता अभियान लगाकर लोगों को समझाइश दी जाती है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बडेडोंगर सुनील खेस हमराह थाना स्टॉफ के साथ संवेदनशील ग्राम कोटपाड़ में आज दिनांक 17 नवंबर को चलित थाना जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाया गया । जिसमें चलित थाना लगाये जाने के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित उपरोक्त ग्रामों के ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, युवक, युवतियों को सावधानियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि जिन्हे थाना से संबंधित कोई भी रिपोर्ट हो तो आवेदन जमा कर सकते है । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस ( कोविड – 19 ) संक्रमण नियन्त्रण हेतु शासन के आदेश निर्देश का पालन करने मास्क / कपडा / रूमाल चेहरे में लगाने व साइबर ठगी , एटीएम ठगी , मोबाईल ठगी मोबाईल लिंक भेज कर किये जा रहे ठगी , शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का लालच देकर की जा रही ठगी , लाटरी में लाखो / करोड़ो रूपये का रकम फसाने , वाहन का लाटरी लगने संबंधी लालच देकर ठगी ओटीपी नम्बर एटीएम नम्बर , मांग कर की जाने वाली ठगी से सावधान व सर्तक रहने बताकर जागरूक किया गया । व यातायात संबंधी नियमो का पालन करने व गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने समझाईस दिया गया। थाना बडेडोंगर द्वारा चलाये गये चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच लच्छिन पोटाई , उपसरंपच व पंचगण एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी थाना बड़ेडोंगर सुनील खेस , सउनि मनमोहन जैन , प्रआर . 100 मनरीराम मरकाम , आरक्षक 632 यशवंत मरकाम , आर . 537 अगम राय नाग , आर . 615 अमित मण्डावी , सहाआर . 2029 जयराम नाग का इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा ।