पंडरिया। नगर से गुजरने वाली 130 A नेशनल हाईवे का बुरा हाल।नगर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है।जिसके चलते ग्राम रेंहुटा खुर्द से रौहा तक बाईपास सड़क बनाया जाना प्रस्तावित है।
जिसके चलते मुंगेली रोड स्थित पेट्रोल पंप से नगर होते हुए रौहा तक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है।इस बीच करीब 3 किलोमीटर की सड़क पर हजारों बड़े – बड़े गड्ढे बने हुए हैं।नगर वासी लंबे समय से इन गड्ढों को भरने की मांग कर रहे हैं,लेकिन पूरा बरसात इन गड्ढों को भरने जन प्रतिनिधि व अधिकारी उदासीन रहे।लोग इन गड्ढों में चलने पर मजबूर हैं।

हाल ही में नगर निकाय का चुनाव होना है।नगर में राजनैतिक दलों को सड़क का मुद्दा भारी पड़ेगा।आम आदमी प्रतिदिन इन गड्ढों में दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।इस तीन किलोमीटर की सड़क पर कहीं भी डामर दिखाई नहीं देता है,गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ती है।इसके बावजूद शासन-प्रशासन गहरी नींद में बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रही है।