मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को,कई मुद्दों पर होगा निर्णय

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कैबिनेट की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है।

मंत्रालय में होने वाली बैठक में राज्य सरकार धान खरीदी और राज्योत्सव के आयोजन को लेकर निर्णय ले सकती है।

धान खरीदी के लिए 160 लाख टन का खरीदी लक्ष्य रखा गया है,खरीदी शुरू करने के लिए 15 नवम्बर की तारीख प्रस्तावित है।

प्रदेश के कर्मचारी चार प्रतिशत डीए की मांग कर रहे हैं, इस पर भी निर्णय के आसार हैं।