राजकुमार सिंह ठाकुर
पण्डरिया । छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा सोमवार को ब्लाक के ग्राम डबरी एवम नगर के कार्यक्रम में शामिल हुए। लखमा द्वारा ग्राम डबरी में निर्मित आंगनबाड़ी भवन व सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया ।इस अवसर में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हिंदुस्तान का पहला सरकार है कि जो 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान ख़रीदने,कर्जा माफ करने तथा गोबर खरीदने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर राजनीति करती है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को बारदाना, खाद, सहित हर मामले में परेशान कर रही है। हमें पैसे में भी बारदाना नहीं दिया जा रहा है। लखमा ने मंहगाई पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के 70 वर्ष के शासन काल में पेट्रोल 70 रुपये थी।जिसे भाजपा ने 7 वर्ष में 100 रुपये के पार पहुंचा दिया है।केंद्र सरकार पर उन्होंने किसान व गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया।इससे पूर्व विधायक ममता चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के तीन वर्ष के कार्यकाल में अपने अधिकतर घोषणा को पूरा किया है।उन्होंने बताया कि किसानों से 2500 रुपये में धान खरीदी, जमीन की रजिस्ट्री पर छूट सहित अनेक घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कुल 36 वायदा किया गया था,25 वादे पूरे हो गए हैं,शेष 11 वादा भी जल्द पूरा हो जाएगा।सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग से धान खरीदी का कार्य चल रहा है।केंद्र द्वारा बारदाना नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसान न्याय योजना में मजदूरी करने वालो को प्रतिवर्ष 6000 रुपये दिया जाएगा।इससे पूर्व कांग्रेस के महासचिव अर्जुन तिवारी, जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी सहित अनेक नेताओं द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मंत्री से ग्रामीणों द्वारा पीछेले वर्ष के बारदाने का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की गई ,जिस पर मंत्री ने बताया कि सभी जिलों में बारदाना का पैसा दिया जा चुका है,अधिकारियो द्वारा सरकार को बदनाम करने के लिए बारदाना का पैसा नहीं दिया गया है।उन्होंने जल्द ही बारदाना का पैसा दिलाने का आश्वाशन दिया।
मांगों को स्वीकृत करने का आश्वाशन-
ग्राम पंचायत डबरी द्वारा गांव में सांस्कृतिक मंच,कंक्रीट सड़क,व हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन करने व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति की मांग की।जिस पर विधायक श्रीमती चन्द्राकर व मंत्री ने उक्त कार्यों की स्वीकृति दिलाने की बात कही।
शराब बिक्री पर शिकायत मिलने पर कार्रवाई-
डबरी पहुंचने से पहले मंत्री कवासी लखमा दोपहर करीब 1 बजे नगर के रेस्ट हाउस पहुंचे।जहां पत्रकारों द्वारा गांव-गांव में शराब बिक्री होने तथा नगर के स्कूल के पास शराब भट्ठी संचालित होने पर प्रश्न पूछा गया ,जिस पर उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही तथा शिकायत होने पर कार्यवाही करने की बात कही।रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्री लखमा ने हरिनाला के पास सोमनाथ प्रिंटर्स का उद्घाटन किया।जिसके बाद डबरी के लिये रवाना हो गए।