कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने नगरी में आम सभा को संबोधित किया

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव।कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा सिहावा के नगरी मंडल में बजरंग चौक में चुनावी जनसभा अयोजित किया गया। प्रत्याशी द्वारा नगरी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। वक्ताओं द्वारा भाजपा के नीति रीति, सुशासन, जनकल्याणकारी योजना और मोदी की गारंटी पर जोर देते हुए फिर इस बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के लिए संकल्पित हो कर भाजपा के पक्ष में वोट देने का निवेदन किया, और भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को प्रचंड मतों से विजय बनाने का आग्रह किया। जिसमें प्रमुख वक्ता केदार कश्यप कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक शिवरत्न शर्मा, विधानसभा सिहावा प्रभारी कमलचंद भंजदेव, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, पूर्व विधायक पिंकी शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम थे। मुख्य वक्ता केदार कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि देश को विकास की राह पर दौड़ने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। सभी गरीबों और हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने वाले भाजपा को वोट करने की अपील की। केदार कश्यप ने कहा कि कोरोना काल के आपदा काल और वैश्विक मंदी के बावजूद देश को विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने का ऐतिहासिक काम प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है। आने वाले 2029 तक देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं, जबकि कांग्रेस आजादी के बाद से अपने पूरे शासनकाल में गरीबी हटाने के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी ही करती रही। सभा में भाजपा के पदाधिकारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।