प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, सीएमओ ने अपने टीम के साथ की छापामार कार्रवाई, 32 दुकानों से 18 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त, जुर्माना भी वसूला

पाटन।।दिनांक 31/09/2024 को नगर पंचायत पाटन की राजस्व टीम द्वारा शहर के दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करते हुए 22 दुकानों में 18 किलो प्लास्टिक जब्त किया तथा इन दुकानों से कुल 15,800/- का जुर्माना वसूला गया । मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ बाजपेयी द्वारा स्वयं जाकर सभी दुकानों पे प्लास्टिक उपयोग न करने की समझाइश दी।

टीम ने भरर चौक के दुकानों एवम नया बस स्टैंड के दुकानों में छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई के दौरान संतराम यादव राजस्व उप निरीक्षक , योगेश भोई अशोक खापरे , गजेंद्र बया , गजेंद्र पटेल , वासु देवांगन , किशोर , नेमीचद देवांगन उपस्थित रहे ।