चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृत्ति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा लगाये जा रहे है शिविर

दुर्ग । प्रदेश का एक चिकित्सा महाविद्यालय जो आम जनता में स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम और कैंप का आयोजन कर रहा है। इससे अंचल के रोगियों में अपने स्वास्थय के प्रति नव-चेतना का प्रसार होता स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसी तारतम्य में इस संस्थान ने कई शिविर लगाए, जिसमें 19 अक्टूबर को कोहका में कैम्प चल रहा है। इसी क्रम में 08 सितंबर को कुरुद में 175 मरीज, 12 सितंबर को ननकट्ठी में 25, 20 सितंबर को जेवरा सिरसा मे 50, 23 सितंबर को बैकुंठ धाम मे 60, 27 सितंबर को वैशाली नगर में 30, 28 सितंबर को बैकुंठ धाम में 20, 03 अक्टूबर को कुरुद में 60, 08 अक्टूबर को जेवरा सिरसा मे 73, 11 अक्टूबर को नगपुरा में 44, 12 अक्टूबर को बैकुंठ धाम में 76, 17 अक्टूबर को कचांदुर में 131 लोगों का जांच किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय के इस प्रयास से अंचल की जनता में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत हुई है।