रायपुर। प्रदेश में वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कंपनियों की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। कंपनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाया जाएगा। साथ ही जिला परिवहन कार्यालयों में भी सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन
सचिव व आयुक्त एस प्रकाश ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने
गुरुवार को अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
सचिव ने वाहन स्वामी के पंजीकृत वाहन में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए परिवहन कार्यालय में काउंटर की संख्या बढ़ाने, एचएसआरपी लगाने की सरल, लोगों को सुलभ प्रक्रिया तथा विभागीय वेबसाइट सीजीट्रांसपोर्ट. जीओवी. इन के उपयोग करने के संबंध में जागरूक करने, प्लेट की महत्ता व उपयोगिता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने और आवेदन की प्रक्रिया तथा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तर पर मोबाइल नंबर जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर, संयुक्त परिवहन आयुक्त यूबीएस चौहान, उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार ध्रुव समेत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ के क्षेत्रीय व जिला परिवहन अधिकारी मौजूद थे।
