आशीष दास
कोण्डागांव । बुधवार को फरसगांव जनपद पंचायत में कोंडानार चेंप्स के स्वयंसेवकों को क्षमतावर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निकिता मरकाम द्वारा स्वयंसेवकों के द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी लेते हुए स्वयंसेवकों को बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसमें ग्रामीण स्तर के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए योजनाओं की जानकारी देने एवं सभी पंचायतों में एनीमिया जागरूकता करने तथा चयनित पंचायतों में नशा मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग करने के साथ मानसिक स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता पर व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु सामुदायिक जागरूकता में सहयोग करने के लिए स्वयं सेवकों से अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र साहू ने स्वयंसेवकों को मनरेगा कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेते हुए विभिन्न योजनाओं एवं उनसे लाभ दिलाने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी ली। जिला समन्वयक अशोक पांडेय के द्वारा कोंडानार चेंप्स के कार्यक्षेत्र एवं जागरूकता करने संबंधित जानकारी देते हुए साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी निकिता मरकाम सहित युवोदय कोंडानार चेंप्स जिला समन्वयक अशोक पांडे ,कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र साहू, ब्लॉक समन्वयक कमल किशोर एवम सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित थे।
