Car cabin summer
हर बीतते दिन के साथ तापमान बढ़ता जा रहा है। जिसके साथ गर्म हवाएं लोगों के लिए चुनौती बढ़ा रही है। तेज गर्मी में कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। भले ही कार का एयरकंडीशन (एसी) अच्छा काम करता है। लेकिन तेज गर्मी कार के एसी पर भी काफी जोर डालती है।

ऐसी स्थिति में कार के अंदर का तापमान कम रखना एक चुनौती है। हालांकि, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इस गर्मी में भी कार के अंदर का वातावरण ठंडा रख सकते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इस गर्मी में अपनी कार को ठंडा रख सकते हैं। साथ ही, गाड़ी का एसी चालू करने पर भी ये टिप्स तेजी से ठंडक पहुंचाने में मदद करेंगी।
रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल करें
रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल सिर्फ कार में निजता के लिए नहीं किया जाता। बल्कि ये धूप की किरणों को कुछ हद तक रिफ्लेकर्ट (परावर्तित) करने में भी मदद करते हैं, जिससे केबिन का तापमान थोड़ा कम रखने में मदद मिलती है। हालांकि, बहुत ज्यादा गर्मी में ये उतना कारगर नहीं हो सकता। साथ ही, बाजार में मिलने वाले जालीदार सनरे प्रोटेक्टर कार को गर्मी से बचाने में बिलकुल भी प्रभावी नहीं होते हैं.
डैशबोर्ड को तौलिये से ढकें
अगर आप अपनी कार को तेज धूप में खड़ी करने को मजबूर हैं, तो डैशबोर्ड को किसी मोटे तौलिये से ढकना अच्छा आइडिया हो सकता है। डैशबोर्ड के प्लास्टिक और ABS पार्ट्स सीधे विंडशील्ड के सामने होने के कारण बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं, जहां से सूरज की रौशनी सीधे केबिन में घुसती हैं। डैशबोर्ड से निकलने वाली यह गर्मी गाड़ी के अंदर आ जाती है और आखिरकार केबिन का तापमान बढ़ जाता है। डैशबोर्ड पर तौलिया रखने से एक इंसुलेटर का काम होगा और प्लास्टिक के पार्ट्स कम गर्म होंगे।
गाड़ी को छाया में खड़ी करें
यह गर्मी से बचने का सबसे पहला उपाय है। कार को ज्यादा देर तक सीधी धूप से बचाकर रखें। पेड़ के नीचे या किसी अन्य छायादार जगह गाड़ी खड़ी करने से सूरज की किरणें सीधे कार की सतह को नहीं छू पातीं। इससे कार के धातु और प्लास्टिक के हिस्सों पर कम गर्मी पैदा होती है और वह गर्मी गाड़ी के अंदर तक नहीं पहुंच पाती।
खिड़कियां थोड़ी खुली रखें
खिड़कियों को थोड़ा खुला रखने से केबिन के अंदर हवा का फ्लो अच्छा बना रहता है। इससे केबिन के अंदर गर्मी जमा नहीं होती है। हालांकि, अगर आप खिड़कियां थोड़ी खोल रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि गैप इतना न हो कि कोई अंदर हाथ डाल सके। इतना गैप काफी है कि हवा केबिन के अंदर आ सके और गर्म हवा बाहर निकल सके।
आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज का इस्तेमाल
कुछ कार मालिक सोलर से चलने वाले मिनी एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करते हैं। ये खिड़की के शीशे पर लगाए जा सकते हैं और केबिन के अंदर से गर्म हवा को बाहर खींच लेते हैं। सीटों के लिए कूलिंग पैड एक और ऑप्शन है, जो आपकी पीठ को आराम देगा।
दरवाजे को पंप और खिड़की को एग्जॉस्ट की तरह इस्तेमाल करें
गर्म हवा को बाहर निकालने की एक और लोकप्रिय तरकीब है गाड़ी के एक दरवाजे या बूट को पंप की तरह और खिड़की को एग्जॉस्ट की तरह इस्तेमाल करना। इसके लिए आप ड्राइवर वाली साइड का दरवाजा या कोई दूसरा दरवाजा खोल सकते हैं। फिर दूसरी तरफ के दरवाजे या बूट को हवा बाहर निकालने के लिए पंप की तरह इस्तेमाल करें। दरवाजा पूरा खोलें और फिर थोड़ी तेज स्पीड से बंद कर दें। इससे गाड़ी के अंदर जमा हुई गर्म हवा बाहर निकल जाएगी।