दुर्ग राजेंद्र पार्क हाइवे में एक और स्कूटी में भिड़ंत होने से कार सवार डॉ अपूर्वा वशिष्ठ, बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं स्कूटी सवार भी घायल हो गया। इसी दौरान सुशासन तिहार शिविर से वापस लौट रहे क्षेत्र के तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अपनी गाड़ी रुकवाकर गंभीर रूप से घायल डॉ अपूर्वा वशिष्ठ को बिना देरी किए अपने वाहन में बिठाकर जिला अस्पताल दुर्ग लाए और चिकित्सा उपचार प्रारंभ करवाए।
घटना लगभग 5 बजे के आसपास की है। दुर्ग में यह दूसरी ऐसी घटना है जिसमें तहसीलदार ने घायलों को अपने वाहन में बिठाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया है।

- May 13, 2025
राजेंद्र पार्क हाइवे ने कार स्कूटी में भिड़ंत
घायलों को तहसीलदार गुप्ता ने पहुंचाया अस्पताल
- by Ruchi Verma