खरियार रोड । मंगलवार को पड़ोसी जिला बरगढ़ के पदमपुर-पाइकमाल मार्ग पर मलदा के पास हुए एक सड़क हादसे में अंचल के दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक परमानंद राउत घायल है, जिसका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान खरियार रोड निवासी बी. कृष्ण राव और कल्याणपुर निवासी घनश्याम पांडे के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, तीनों कार(क्रमांक ओडी 26 जी 0118) से मवेशी खरीदने पदमपुर के आगे लगने वाले एक बाजार जा रहे थे। रास्ते में चलती कार के पीछे का एक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से दूर नीचे उतर गई। इस हादसे में घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी। चिरमिरी निवासी कार चालक परमानंद के पैर पर चोट आई थी। बताया जा रहा है कि कृष्णा को ज्यादा चोट नहीं लगी थी। उसने रास्ते से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी और घर पर फोन कर हादसे की सूचना भी दी। लेकिन कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद परमानंद को रायपुर रेफर किया गया है। उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि कृष्णा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता था। उसका दूध और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का व्यवसाय था। पदमपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतकों का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
