राशन कार्ड वितरण के समय पैसा लेना का मामला, शिकायत के बाद जांच के लिए पहुंची टीम, पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन।।ग्राम केसरा मे राशन कार्ड वितरण मे 200 रूपये शुल्क लेने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्य्मंत्री जनदर्शन मे किया गया था जिसकी जाँच के लिए खादय निरक्षक ग्राम पंचायत केसरा पहुंचा।जँहा लोगो से जानकारी लिए और राशनकार्ड का वितरण किये।


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केसरा ग्रामीणों से मुख्य्मंत्री से शिकायत किये थे की सरपंच व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत केसरा में राशन कार्ड वितरण के दौरान प्रति राशनकार्ड पीछे 200रुपये की वसूली किया जा रहा है। चूंकि छत्तीसगढ़ खाद्य वितरण छत्तीसगढ़ शासन की विशेष योजना हैं जिसको ताक में रखकर ग्राम पंचायत केसरा सरपंच व सचिव द्वारा जनता से राशनकार्ड के आड़ पर 200 रुपये का वसूली धंधा कर रहे हैं।
खादय निरक्षक टेकेश्वर साहू ने बतया की शिकायत के अनुसार जाँच करने पहुंचे थे जँहा पर सभी लोगो से जानकारी लेकर राशन कार्ड का वितरण किया गया जाँच की प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को सौपी जाएगी.


वही सरपंच भागवत सिन्हा से बताया की हितग्राहियो से राशन कार्ड वितरण मे किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं किया गया हैं। जो राशि लिया गया वह टैक्स हैं जो की प्रशासनिक आदेश के अनुसार धारा 77 के अनुसार टैक्स का निर्धारण किया गया। जिसका पंचायत मे प्रस्ताव भी लिया गया। जिसके तहत ही टैक्स लिया गया न की राशन कार्ड का लिया गया।