पंडरिया। खरीफ फसल की बुआई के साथ ही अब बड़ी संख्या में मवेशी सडको पर नजर आने लगे हैं।मवेशी 20 से 30 की संख्या के सड़क पर रहते हैं।जिससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।सड़क पर बैठे मवेशी उठने का नाम नहीं लेते हैं।वाहन चालकों को गाड़ी खडीकर मवेशी भगाना पड़ता है।साथ ही रात में दिखाई नहीं देने पर कई मेवशी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।जिसमें मवेशी की जान जा रही है,वहीं राहगीरों को भी नुकसान हो रहा है।
सड़क में बैठे मवेशी से टकराने के कारण नगर में दो -तीन लोगों को जान गवानी पड़ चुकी है,इसके बावजूद प्रशासन इन मवेशियों की समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है।नगर के गांधी चौक, तहसील चौक, पाढ़ी रोड चौक, पुराना बस स्टैंड,लोरमी मार्ग,कुकदूर मार्ग पर बड़ी संख्या में बैठे रहते हैं।जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती है।

कार्यवाही नहीं-आवारा मवेशियों के मालिक इन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं।जिसके कारण ये मवेशी सड़क पर विचरण करते हैं।न्यायालय द्वारा आदेश जारी कर पुलिस विभाग को पशु मालिको के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था।जिसमें पशुओं के सड़क पर विचरण के लिए पशु मालिक को जिम्मेदार ठहराया गया था,किन्तु प्रशासन द्वारा पशु मालिक के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है,जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है।
गाड़ी से निकालते है सामान-नगर के मवेशियों से जहां वाहन चालक परेशान हूं,वहीं आम लोग भी परेशान है।ये मवेशी थैले में रखे सामान व बाइक के डिक्की को तोड़कर सामान को खा जाते हैं,वहीं नुकसान भी पहुंचाते हैं।सब्जी,भाजी,फल या अन्य कुछ भी सामान को कुछ ही समय छोड़कर जाने पर इनके द्वारा नुकसान कर दिया जाता है।
कांजी हाऊस संचालित नहीं-नगर में सैकड़ों की संख्या में मवेशी सड़को पर रहते हैं।जिन्हें रखने के लिए नगर में एक भी कांजी हाऊस संचालित नहीं है।पूर्व में बने कांजी हाऊस खंडहर में तब्दील हो गए हैं।बताया जाता है कि कांजी हाऊस में मवेशियों को रखने के बाद मवेशी मालिक उन्हें लेने भी नहीं आते थे।जिसके चलते कांजी हाऊस लगभग बंद की स्थिति में है।नगर पालिका क्षेत्र में एक गौठान की मांग भी शासन से की गई थी,जो स्वीकृत नहीं हो पाया।
नगर के सड़कों में मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इन पर रोक लगाना जरूरी हो गया है।
“नगर में मवेशियों के सड़क में विचरण करने में समस्या आ रही है,इसके लिए नगर में मुनादी कराकर मवेशी मालिकों को चेतावनी दी जाएगी।जिसके पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।”
कोमल ठाकुर,सीएमओ,नगर पालिका पंडरिया।