छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाई नगर युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सीबीएसई 12th बोर्ड परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रमोद यादव एवं श्रीमती किरण यादव के सुपुत्र प्रतिभावान छात्र एवं ठेठवार समाज गौरव विराज यादव को उनके निवास स्थान पर शाल, श्रीफल ,मोमेंटो नोटबुक, कलम, गमछा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर मुंह मीठा कर सम्मान किया गया
चर्चा के दौरान पिता प्रमोद यादव ने बताया कि उनका पुत्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है तथा पढ़ाई के लिए कभी फोर्स करने की आवश्यकता नहीं पड़ी 10th सीबीएसई में भी 95.4% अंकों से प्रावीण्य में रहा उनके भैया श्री प्रखर यादव ने बताया कि भाई जेईई मैन्स में अच्छे रैंक
पर हैं एन आई आई टी में सी.एस. ब्रांच में करने के इच्छुक हैं आईआईटी एग्जाम में भी उम्मीद है पर अभी रिजल्ट नहीं आया हैं आई टी सेक्टर में इंटरेस्ट है एवं बास्केटबॉल उनकी हॉबी है
मेधावी छात्र विराज ने अपनी सफलता का मूल मंत्र सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी, सिनेमा से दूर रहकर प्रतिदिन 6 घंटे स्व अध्ययन वह मार्गदर्शक शिक्षक लोकेश सर (गणित)
राहुल दुबे (गणित ) अभिमन्यु सर एवं धीरेंद्र सर (आईआईटीयंस)एवं माता-पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद को श्रेय दिया
उक्त अवसर पर (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष) सत्येंद्र यादव
(वरिष्ठ महासचिव ) बिरेन्द्र कुमार यदु (युवा प्रकोष्ठ महासचिव) सूर्यकांत यादव (कोषाध्यक्ष ) राजू यादव (प्रचार मंत्री) जयेंद्र यादव (संगठन मंत्री) आशीष यादव (पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ) प्रवीण यदु ने उज्जवल भविष्य की कामना की
उनकी दादी श्रीमती शांति बाई एवं दादाजी स्वर्गीय श्री हरिराम यादव जी टेकापार बालोद से है
