CBSE Result : सनराइज पब्लिक स्कूल के पूर्वी सोलंकी ने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक के साथ मारी बाजी


पंडरिया-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम में सनराइज पब्लिक स्कूल पंडरिया के दसवी की छात्रा पूर्वी ने 90.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
कक्षा 10 वीं में पूर्वी सोलंकी पिता दिनेश सोलंकी 90.4%, तान्या 89%, गरिमा 84%, युवराज 79.6% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए ।