बलराम यादव
पाटन। ग्राम पंचायत तरीघाट में पिछले कार्यकाल में सीसी रोड निर्माण के लिए करीब 5 लाख रुपए की स्वीकृति हुई थी। बताया जा रहा है कि यह सांसद मद से स्वीकृत हुई थी। लेकिन मौके पर सी सी रोड बना ही नहीं है और दो किश्त में 3 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए है। अब जब इसकी जानकारी हुई तो जांच के निर्देश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक जांच टीम तरीघाट जाकर जांच भी कर लिया है। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक उच्च अधिकारी को नहीं सौंपा गया है।(शेष न्यूज विज्ञापन के नीचे पढ़े)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम तरीघाट में सांसद निधि से सी सी रोड निर्माण के लिए करीब पांच लाख रुपए स्वीकृत किया था। जिसके बाद सी सी रोड बनाने के लिए काम शुरू हुआ था। मुरूम डाला गया था। इसके साथ ही जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर निर्माण कार्य का विरोध ग्रामीण करने लगे। इसके साथ ही गिट्टी और रेत भी डंप कर दिया था। इधर निर्माण कार्य के संशोधन के लिए भेज दिया गया। इसी दौरान दो किश्त में 3 लाख 75 हजार रुपए पंचायत के खाता में जमा किया गया। जिसे निकाला गया। बताया जा रहा है कि सांसद के एक करीबी ठेकेदार को सीसी रोड निर्माण का कार्य पंचायत के देख रेख में करने दिया गया था। तत्कालीन सरपंच अशोक साहू ने बताया कि पैसा निकालकर जो काम करने वाले थे उसे दे दिए है। वही संशोधन करने का प्रक्रिया के कारण विलंब हुआ। उन्होंने बताया कि अगर सी सी रोड नहीं बना है तो राशि को पंचायत के खाते में जमा नहीं किया जाना था इसमें उच्च अधिकारियों के कार्यों का भी जांच किया जाना चाहिए। इधर इस मामले की खुलासा होने के बाद जनपद पंचायत पाटन द्वारा जांच के लिए तुम भी बनाया था जिसने गांव में जाकर जांच भी किया। रिपोर्ट अभी उच्च अधिकारियों को नहीं सौंपा गया है।
