संकरी में 25 लाख की लागत से  बनेगा सीसी रोड,राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन


बलौदाबाजार-भाटापारा। राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने  सिमगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत संकरी के भारत माता चौक में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम संकरी में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड सह नाली का निर्माण होगा।

कार्यकम क़ो सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजना लागू किया है और योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ  किया जा रहा है जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में पंजीयन के लिये  फिर से पोर्टल खुलेगा जिससे छूटे हुए हितग्राहियो क़ो लाभ मिलेगा। हमारी सरकाऱ जनसुविधाओं का तेजी से विस्तार कर रही है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दौलत  पाल,
जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल,जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल वर्मा, जनपद सदस्य नर्मदा साहु,जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सरपंच कविता वर्मा,सुनीता वर्मा, हेमंत बघमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।