आशीष दास
कोंडागांव । पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में पदस्थ सीडीआई आनंद सिंह रावत अब उप पुलिस अधीक्षक पद का दायित्व संभालेंगे। राज्य शासन द्वारा जारी उप पुलिस अधीक्षक पदोन्नति आदेश के अनुक्रम में आज दिनांक 06 दिसंबर को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगाव में स्टार सेरमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टार सेरमनी कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र शुक्ला भापुसे सेनानी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगाव द्वारा पीटीसी बोरगांव में पदस्थ सीडीआई आनन्द सिंह रावत को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर रावत के वर्दी पर सितारे लगाकर पदोन्नति मिलने पर बधाई दी। इस अवसर पर सेनानी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि शासकीय सेवा में निष्ठावान तरीके से सेवा देने का प्रतिफल ही पदोन्नति है। शासकीय सेवा में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिफल मिलने का इंतजार रहता है। क्योंकि पदोन्नति सरकार की ओर से दिए जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।इस दौरान मुख्य रूप से सहायक सेनानी संतराम नेताम, पीसी भगवान सिंह, पीसी स्वपन सरकार, एपीसी राजाराम ध्रुव, सुरेश कुमार जैन, राकेश चंद्र, प्र.आर. चंद्रशेखर साहू, अजीत लाकड़ा, मनोज अंबेडकर, आर. उग्रसेन वर्मा, संतोष जैन सहित पीटीसी बोरगांव के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
