कापसी में मनाया गुरु घासी दास बाबा जी जयंती, पंथी नृत्य के साथ निकाली शोभायात्रा, रात्रि में लोकरंग अरजूंदा के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

पाटन। समीप के ग्राम कापसी में बाबा गुरु घासी दास की जयंती के साथ वार्षिक मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बता दे की पाटन में ग्राम कापसी है वर्ष भव्यता के साथ बाबा जी की जयंती मनाई जाती है। सुबह बाबा गुरु घासी दास की मंदिर पर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद दोपहर 3 बजे से डीजे की धुन तथा पंथी नृत्य के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शाम को जैत खाम पर धूमधाम से पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाया गया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओ एस डी आशीष वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने किया। विशेष अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य अंशु रजक, पूर्व जनपद सदस्य रोहित साहू सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत सरपंच अंबेडकर जोशी सहित ललित रात्रे, भूषण सहित सतनामी समाज के लोगों ने अतिथियों स्वागत किया। स्वागत भाषण सरपंच अंबेडकर जोशी ने देते हुवे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसके बाद अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ने कहा कि कापसी में हमेशा ही बाबा जी जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की बाबा जी ने सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अरजुंडा के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।