सेवा सहकारी समिति जामगांव (एम) में गौरव दिवस मनाया, किसानों का किया सम्मान

पाटन। सेवा सहकारी समिति जामगांव (एम) में गौरव दिवस मनाया गया। भगवान बलराम का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।।, किसानो का सम्मान करके गौरव दिवस मनाया गया ।।जिसमें प्रमुख रूप से संजय यदु (अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ), अनिल चन्द्राकर (विधायक प्रतिनिधि),
उमेश साहू (उपाध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमिटी ), शिव प्रसाद चन्द्राकर नेतराम सेन (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जामगांव m ), अमृत सिंह राजपूत (जिला महासचिव ) सुमित चन्द्राकर (अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन ), राकेश चन्द्राकर (सरपंच ), रोहित चन्द्राकर (सेक्टर प्रभारी ), ललित चन्द्राकर, नयन चन्द्राकर, एवं अन्य किसान सामिल रहे ।