पंडरिया।ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार मे नए शिक्षा सत्र के शुरुवात के साथ धूमधाम एवम हर्षोल्लास से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी द्वारा विद्यालय में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक एवम शैक्षिक गतिविधियों में हमेशा जिला एवं राज्य स्तर पर अपने अलग पहचान पर प्रकाश डाला गया। पढ़ाई के क्षेत्र में भी बैगा- आदिवासी बालिकाओ का बोलबाला रहता है । बालिकाओं को पगड़ी पहनाकर, निशुल्क पाठ्यपुस्तक,लोअर- टीशर्ट, कंपास, टिफिन बॉक्स का वितरण कर मुंह मीठा कराया गया। जिसमे सभी की सहभागिता रही।बालिकाओ को नारी शक्तियो के उदाहरण देकर खूब मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया।खंड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी द्वारा नये शिक्षा सत्र में प्रवेशित बालिकाओ को
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जो भी योजनाएं हैं, उसके बारे में विस्तार से पालकों एवं बालिकाओं को जानकारी दी गई।मंजुला तिवारी संकुल प्रभारी द्वारा विद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सत्र भर निरंतर उपस्थित देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अधीक्षिका कामिनी जोशी द्वारा नवाचारी तरीके से बालिकाओ को उत्साहित करने हेतु
नवप्रवेशी बालिकाओ के हाथो के रंगबिरंगे निशान बनाकर विद्यालय परिसर में लटकाया गया।कामिनी जोशी ने बताया कि
इस प्रकार के नवाचार से बच्चे कुछ रश्मो को जान पाते है एवम विद्यालय की ओर आकर्षण उत्साह ,जिज्ञासा भी बढ़ता है।प्रति दिन अपने हाथों का निशान देखकर बालिकाओ में खुशियां बढ़ जाती है एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे
पालकों में भी इस प्रकार के नवाचार से काफी उत्साह देखने को मिला । बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर
गीत के माध्यम से सरकार की निशुल्क योजनाओं को बताते हए सभी को स्कूल जाने की प्रेरणा दी गयी।
विकासखंड शिक्षाअधिकारी एवम सभी अतिथियों द्वारा बालिकाओ को पगड़ी पहनाकर निशुल्क पाठ्यपुस्तक,लोवर टी शर्ट,टिफिन बॉक्स
इत्यादि देकर मुह मीठा कराया गया।उक्त कार्यक्रम में संकुल समंवयक सतीश तिवारी, विकास तिवारी ,दुजराम निर्मलकर, विनोदगोश्वामी, दिलेश्वर रजक हाई स्कूल दुल्लापुर के सभी शिक्षक,पालकगण उपस्थित थे
पालकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी।

- June 27, 2024
पगड़ी पहनाकर, हाथों के रंगबिरंगी प्रिंटरिच नवाचार के साथ मनाया शाला प्रवेशोत्सव
- by Raju Verma