सेलूद शक्ति केंद्र के ग्राम चुनकट्टा मे अमृत सरोवर सफाई ,वृक्षारोपण कर मनाया सेवा पखवाड़ा

सेलूदभारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के अह्वान व ज़िला के निर्देशानुसार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती दिवस 02 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शक्ति केंद्र सेलूद के बुथ क्रमांक 98 ग्राम चुनकट्टा में आज अमृत जल सरोवर अभियान के तहत तालाब का सफाई किया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें मध्य मंडल पाटन के अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा कि भारत वर्ष में आज ऐसे प्रधान सेवक के रूप मे माननीय नरेंद्र मोदी जी सेवा प्रदान कर रहे हैं जो लगातार देश कि जनता के लिए नित नये कार्यों को क्रियान्वित कर रहे हैं । “बिना रुके बिना थके” निरंतर भारत को सर्वोच्च शिखर मे लाकर खड़ा किया है। विश्वगुरु का दर्जा वो मान सम्मान दूसरे देश भी मानते है। “मोदी है तो मुमकिन है ” इस चरितार्थ को करके दिखाया है। असंभव कार्यों को भी संभव करने कि क्षमता माननीय प्रधानमंत्री जी ने करके दिखाया है। माँ भारती की सेवा करने वाले भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री के पद मे रहकर सेवा कार्य कर रहे है, यह हम सबके लिए गर्व कि बात है। मध्य मंडल पाटन महामंत्री हरिशंकर साहू के कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जहां परिवारवाद नहीं है, जिस पार्टी मे स्वयं प्रधान सेवक अपने जन्मदिन को स्वच्छता अभियान , वृक्षारोपण कार्य, वरिष्ठजनों, कोरोना योद्धाओं, स्वक्षताग्राहीयो का सम्मान कर जनता के दिलों मे राज कर रहा है। इसके विपरीत इस देश मे लगभग साठ वर्षो से राज करती आ रही पार्टी सिर्फ एक परिवार मे सिमट कर रह गई है। यहाँ के उनके नेता जन्मदिन पर जनता के रुपयों का बड़े बड़े दिखावा कर खर्च कर रही है। जनता समझ गई है, आने वाले दिनों मे पुनः भाजपा कि सरकार बननी तय है। उपरोक्त कार्यक्रम में मध्यमंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू , महामंत्री हरिशंकर साहू , शक्ति केंद्र संयोजक रमेश देवांगन , युवा मोर्चा महामंत्री कालेश्वर शुक्ला पंच ज्योति जैन चोपड़ा, सीमा राजपूत,विनिका ठाकुर , छत्रपाल राजपूत,शुभम सोनवानी ,महेंद्र साहू, गौतम सोनवानी , तुषांत सिंह राजपूत ,सुभाष पटेल,प्रिंस ठाकुर,तोरण यादव,निलेश साहू , रवि विश्वकर्मा ,ज्योति जैन चोपड़ा, सीमा राजपूत,विनिका ठाकुर और अन्य कार्यकर्त्तागन उपस्थित थे ।