समाज के हितेषी, पत्रकारिता के प्रेरक दाऊ चंदूलाल चंद्राकर की मनाई जयंती

पाटन। दाऊ स्व चंदूलाल चंद्राकर की जयंती चंद्राकर समाज पाटन जामगांव परिक्षेत्र द्वारा ग्राम जामगांव एम में मनाया गया। पूर्व सांसद चंदूलाल चंद्राकर की मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष खिलावन चंद्राकर ने कहा दाऊजी का जन्म 1 जनवरी सन उन्नीस सौ 21 को दुर्ग जिले के निपानी ग्राम में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा रावण सन कॉलेज जगदलपुर से प्राप्त किया सन 1945 में वह नवभारत टाइम से पत्रकारिता में जुड़े अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय दैनिक हिंदुस्तान के प्रधान संपादक रहे द्वितीय विश्व युद्ध में विदेशी भूमि से जीवन रिपोर्टिंग ने उन्हें और और ज्यादा ख्याति अर्जित की उन्होंने 9 बार ओलंपिक एवं तीन बार एशियाई खेलों का रिपोर्टिंग किया वर्ष 1970 में वे पहली बार दुर्ग लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए और वह 5 बार दुर्ग लोकसभा का ने नेतृत्व किया सन 1980 में इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री रहे सन 1985 में राजीव गांधी सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं कृषि मंत्री रहे इसके पहले 1964 से 1970 तक भारत सरकार के प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रहे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष रहे और और उसके उल्लेखनीय नेतृत्व का ही परिणाम है कि हम आज समृद्ध छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे हैं उक्त कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष कमल चंद्राकर कोषाध्यक्ष भेज नारायण चंद्राकर सचिव भूषण चंद्राकर संगठन मंत्री पवन चंद्राकर शीतल चंद्राकर लव कुश चंद्राकर अवीक चंद्राकर अनिल चंद्राकर परमेश्वर चंद्राकर विनोद चंद्राकर सुरेश चंद्राकर अशोक चंद्राकर पूर्व सरपंच हेम नारायण चंद्राकर राजेश्वर चंद्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बसंत चंद्राकर उत्तर पाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमान्य चंद्राकर राजू चंद्राकर और ग्राम जामगांव एम आसपास के चंद्राकर बंधु उपस्थित रहे