पाटन। ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन द्वारा गभरा मे पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जयंती समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि आशीष वर्मा (ओएसडी मुख्यमंत्री)अध्यक्षता महेन्द्र वर्मा (अध्यक्ष – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन) विशेष अतिथि के रूप में
ललित सिन्हा जोन प्रभारी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे । सर्वप्रथम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर इंदिरा, गांधी के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया जनपद सदस्य – डागेश्वरी धनकर पुरुषोत्तम तिवारी. डाकेन्द्र धनकर, रूपेश चंद्राकर सरपंच गभरा, लोकेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत घुघवा, सुमित चंद्राकर (अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा) सौरभ चंद्राकर (सचिव – युवा कांग्रेस पाटन) धर्मेंद्र,वर्मा सरपंच सूर्यवंशी अमेरी मनीराम साहू, दीपक, दीपेश, रामलाल, तिलक, राहुल, परसराम, चंदन, सुरेश सिंह, अमित पुष्पा, ललिता, चेतना, शालिनी, सुखबती, राजकुमारी कांग्रेस जन उपस्थित थे..

- November 19, 2022
पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती मनाई, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन का गभरा में आयोजन
- by Balram Yadu