प्रेस क्लब कुम्हारी में गीत संगीत साहित्य के साथ मनाया मुंशी प्रेमचंद व मोहम्मद रफी जी की जयंती

कुम्हारी । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब भवन में समस्त पत्रकार साथियों द्वारा अत्यंत उत्साह पूर्वक मुंशी प्रेमचंद जयंती व यादें मोहम्मद रफी के नाम पर कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुंशी प्रेमचंद रचित पंच परमेश्वर कहानी का पाठ रविंद्र कुमार थापा ने किया।

जिस पर समीक्षा करते हुए अजय यादव ने अपने विचार रखे। आये हुए अतिथियों ने साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जीवनी व उनके द्वारा लिखें अनेकों साहित्यों व उपन्यासों का वाचन व परिचर्चा किया। कार्यक्रम में मोहम्मद रफी साहब की याद में उनके गानों से समा बांधा गया। कार्यक्रम में शामिल हुए एक से बढ़कर एक गायकी के धुरंधरो ने रफी जी के गानों से दर्शकों का मन मोह लिया गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुवात मुंशी प्रेमचंद व रफी साहब के तैल चित्र पर माल्या अर्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर से दीपक राई रायपुर से वीरेंद्र राई भिलाई राजेन्द्र राणा जुड़े वहीं कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अमर गायक मोहम्मद रफ़ी की स्मृति में “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” थीम पर मनोज शर्मिला, विकास चौधरी, विक्रम शाह ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, डॉ अविनाश गुप्ता, अवधेश शुक्ला, रामकुमार सोनी, आलोक दुबे, संतोष सोनी, राजेश निषाद, ने रफी साहब के गीतों का मंचीय प्रदर्शन से देर रात्रि तक चले कार्यक्रम ने सभी को बॉधे रखा।

अतिथियों का स्वागत अभिनंदन प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर एवं पत्रकार साथियों ने पुष्प गुच्छ के माध्यम से किया। आयोजन में सभी पत्रकार साथियों, गणमान्य नागरिकों ने भी रफ़ी साहब के गीतों को गाकर उन्हें स्मरण किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पत्रकार साथी खिलेश साहू ने किया।

प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी अध्यक्ष द्वारा अपनी गरिमामयी परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रण करते हुए तथा समस्त उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया और समापन की घोषणा की गई ।