पाटन। भाजपा सांसद विजय बघेल का सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक का जन्म दिन मनाया गया। विश्राम गृह रानितराई में केक काटकर राजा पाठक को सभी ने जन्म दिन की बधाई दी।

इस अवसर पर , डॉ दयाराम साहू, मडंल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर, संजय बघेल, राजा पाठक, प्रकाश चन्द्राकर, सुनील वर्मा, बाबा वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, आशीष शर्मा, पोषण वर्मा, चंद्रिका साहू, बसन्त चन्द्राकर, कुणाल शर्मा, निर्मल जैन, नारद साहू, पोषण वर्मा, विनय चन्दराकर, राजेश चन्द्राकर, दोने साहू, कैलाश यादव, फेरहा राम , राधे यादव, धनराज साहू, सहित अन्य मौजूद थे।