जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब पाऊवारा द्वारा दिवाली चैम्पियनशिप ट्राफी खेल का हुआ समापन एवं पुरुस्कार वितरण

दुर्ग ग्रामीण । जिले के ग्राम पाऊवारा में जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब पाऊवारा द्वारा दिवाली चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन 5 दिवसीय खेल हाई स्कूल मैदान में समापन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि सामजसेवी हर्ष साहू ,विशेष अतिथि कृषि सभापति जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ,सरपँच ग्राम पंचायत पाऊवारा वामन साहू, शिक्षक अशोक रिगरी,संदीप हिरवानी,सुमन साहू, सोनू निर्मलकर, शारदा साहू ,राजेश साहू , विमल ग़जपाल, खोमन लाल साहू,बीरेंद्र साहू,मिथलेश साहू,खोमेश साहू,पाल सिंह साहू,दीपक साहू,हेमलाल यादव, गुप्पा,तामेश्वर ,हितेश साहू, सहित ग्राम वशिष्ठ जन इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामज सेवी हर्ष साहू ने खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा ग्राम में इस तरह का आयोजन होना एक गर्व की बात है।

खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए।

समाज में आप सभी खेल के प्रति आपना योगदान दे रहे है । इसी तरह आप सभी खेल के प्रति आपना उत्कृष्ट योगदान दे आपके साथ साथ दूसरे बच्चों को प्रेरित करे। इसी खेल के माध्यम से आप आपना भविष्य उज्ज्वल करे। इस मौके पर ग्राम पाऊवारा में खेल की सामग्री देने की बात कहि। इस अवसर पर 5 दिवसीय खेलों में ग्राम के 150 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुये जिसमें, खो खो,रस्सा कसी,तैराकी, रिलेरेश,छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति का आयोजन हुआ। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस समापन कार्यक्रम के संचालन खिलेन्द्र यादव ने किया।