आदिवासी संस्कृति का उत्सव : एक रंगारंग प्रस्तुति का हुआ आयोजन ….शैलदेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समृध्दि आदिवासी संस्कृति की विविधता को दर्शाया

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में आदिवासी संस्कृति का उत्सव: एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी दिवस प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है, जो आदिवासी समुदायों के अधिकारों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किया गया है और इसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों की विशिष्ट चुनौतियों और उनके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इस अवसर पर आदिवासी जीवनशैली पर एक विशेष प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी संस्कृति की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित किया गया। प्रस्तुतिकरण में महाविद्यालय में अध्यनरत बीए, बीकॉम, बीएससी/ बीएससी बीएड, बी. एड, डी. एल. एड. आदि के विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी वेशभूषा प्रदर्शनी, आदिवासी लोक गीत और नृत्य का मंचन हुआ। इसके अतिरिक्त आदिवासी जीवनशैली पर एक विचार प्रस्तुतिकरण और रैम्पवॉक का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डॉ. रजनी राय, उपाध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है। हमें विश्वास है कि यह आयोजन आदिवासी संस्कृति के प्रति लोगों की समझ और सम्मान को बढ़ाएगा। आएं हम सब मिलकर आदिवासी संस्कृति का उत्सव मनाएं और इसकी समृद्धि को बढ़ावा दें। इस उत्सव में महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए।