जशपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने जिला पंचायत के ऑडिटोरियम कक्ष में चिह्नांकित 100 गौठानों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर गौठान में नियमित रूप से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद बिक्री के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ यादव ने सभी नोडल अधिकारियों को गोबर खरीदी, खाद बनाने और सोसाइटी के माध्यम से खाद बेचने में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टाका में गोबर और केचुवा डालकर वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करें और यदि गौठानों में टाका कम पड़ती है तो भू-नाडेप तैयार करके खाद बनाने में तेजी लाने के लिए कहा है।

उन्होंने गौठानों के बाहर खुले में पड़े गोबर को टाका और भू-नाडेप में डालकर खाद बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। खाद की ऑनलाइन एंट्री प्राथमिकता से करने के लिए कहा है। साथ ही खाद का छनाई करके सोसायटी के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गोबर गौठान के बाहर खुले में न रहें गौठान के नोडल अधिकारी इस विशेष ध्यान रखेगें। नोडल अधिकारियों को कड़ी हिदायत देने हुए कहा कि खाद बनाने की प्रगति रुकनी नहीं चाहिए निरंतर ही गौठानों में खाद बनाने में प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए।