सीजी बोर्ड के नतीजे : 12 वीं में अखिल सेन ,10 वीं में इशिका बाला – नमन कुमार ने किया टॉप

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार की अपरान्ह 3 बजे 10वीं और 12वीं ओर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं कक्षा 12वीं में 2,38,626 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 10वीं बोर्ड में 76.53 % विद्यार्थी पास हो गए। वहीं 12वीं बोर्ड में 81 % परीक्षार्थी पास हुए हैं। 10वीं में गुंडाधुर सरकारी हाईस्कूल कांकेर की छात्रा इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार 99.17% अंक हासिल कर टाप किया है। बलौदाबाजार के लिव्यांश देवांगन 99 प्रतिशत के साथ 2nd, बालोद की रिया केवट 98.83 प्रतिशत के साथ 3rd, लैलूंगा की हेमलता पटेल 98.83 प्रतिशत के साथ 3rd, जशपुर के त्रिपेश प्रसाद यादव ने 98.83 के साथ 3rd स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

वहीं जशपुर के आत्मानंद विद्यालय के छात्र नमक कुमार खुंटिया ने भी 99.17% अंक हासिल कर टाप किया है। वहीं 12वीं में 98.20% के साथ कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ जिले की छात्र श्रुति मंगतानी ने 97.40%अंक हासिल कर दूसरे नंबर हैं। इसके साथ ही बेमेतरा की वैशाली साहू 97.20%अंक हासिल कर तीसरे पायदान पर हैं।

10वीं में 76.53% और 12वीं में 81% हुए पास
सीएम श्री साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं परीक्षा में कुल 2.45 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 76.53% रहा। इस साल 80% लड़कियां और 71% लड़के उत्तीर्ण हुए।12वीं परीक्षा में कुल 1.94 लाख छात्र पास हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 81% रहा। इस वर्ग में 84% लड़कियां और 76% लड़के उत्तीर्ण हुए।