CG Board Toppers: हाईस्कूल में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप, देखें 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं में सिमरन ने टॉप किया है। सिमरन ने हाईस्कूल में 99.50% अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिसा हैं, जिन्होंने 98.83% अंक हासिल किए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर श्रेयांश कुमार यादव रहे, जिन्होंने 98.33% अंक हासिल किए।

रैंक नाम प्राप्तांक
1 सिमरन सब्बा 597
2 होनिषा 593
3 श्रेयांश कुमार यादव 590
4 राहुल गांजीर 589
4 डॉली साहू 589
4 अंशिका सिंह 589
4 अर्पिता शैली 589
5 पद्मिनी 588
5 जिज्ञासा 588
5 निधि साहू 588
5 गामिनी कुमारी 588
6 लुखेश्वर राजपूत 587
6 बबिता साहू 587

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 रहा तो वहीं बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा है।