Chhattisgarh budget 2025
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार का बजट मैंने खुद अपने हाथ से लिखा है। सदन के सदस्यों को बजट की जो कॉपी सौंपी गई है वह मेरे हाथ से लिखी गई हैं।

साय सरकार ने अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट आज पेश किया। पिछला बजट साल 2024-25 में एक लाख 47 हजार 446 करोड़ था। इस बजट में नौकरियां, शिक्षा समेत महिलाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। जानिए बजट 2025 की 10 बड़ी बातें।
भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है, दलहन-तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।
अटल सिंचाई योजना लागू होगी
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से खरीदी होगी।
बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।
पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।
पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में एनएसजी की तर्ज पर एसएजी बनेगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़, नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।