रायपुर।CG Electoin 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है। ऐसे में किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवार, नेता और कार्यकर्ता की ओर से मतदाताओं को डराने धमकाने और प्रलोभन देने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मोबाइल एप भी लांच किया गया है, जिसमें आम नागरिक इसकी शिकायत एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग में कर सकते हैं। एप का नाम सी-विजिल एप रखा गया है। इस एप को गुगल स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। शिकायतकर्ता जहां से रजिस्ट्रेशन करते हैं वहीं से शिकायत कर सकेंगे। एप के साथ ही फोन नंबर 0771-2445785 और टोल फ्री नंबर 0771-1950 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
इस चुनाव में आम नागरिक भी सी-विजिल फोन एप के माध्यम से डराने, धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतें सीधे भारत निर्वाचन आयोग को कर सकेंगे। इस बार साफ-सुथरे, निर्विवाद और पारदर्शी चुनाव के लिए सी-विजिल एप आम नागरिकों के मोबाइल फोन पर हथियार के रूप में इंस्टाल रहेगा। निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदाताओं को डराने, धमकाने या पैसा, शराब, बांटकर अपने पक्ष वोट देने के लिए कहता हो तो इसका शिकायत सी-विजिल मोबाइल एप पर कर सकते हैं।

प्रदेश के लोगों को एप चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह एप मतदाताओं के लिए एक्टिवेट हो गया है। इसे गुगल एप स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर स्वयं पंजीकृत होना पड़ेगा। मतदाताओं के साथ कुछ गलत होने पर घटनाओं के फोटो या वीडियो लेकर सीधे एप अपलोड कर सकेंगे। इस एप के माध्यम से लिए गए फोटो या वीडियो मोबाइल में सेव नहीं होगा। सीधे निर्वाचन आयोग कार्यालय या जिला नियंत्रण कक्ष को मिलेंगे।
टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत
मतदाताओं की ओर से फोटो या वीडियो के रूप में मिली शिकायत पर 100 मिनिट की समय सीमा में कार्रवाई होगी। एप के माध्यम से अधिकतम पांच मिनट के वीडियो बनाकर अपलोड किए जा सकेंगे। जीपीएस प्रणाली पर आधारित यह मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन किए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र में ही काम करेगा।