सीजी मितान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

सीएम ने की मतदान की अपील
सीएम विष्णु देवसाय अपने गृह ग्राम बगिया में वोटिंग करेंगे। वो जशपुर जिला स्थित गृह ग्राम बगिया में अपना मतदान करेंगे। इसके लिए वो सीएम हाउस से बगिया जाएंगे। सीएम गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नींबू पानी और ओआरएस घोल की व्यवस्था रहेगी। तबीयत खराब होने की स्थिति में मेडिकल कीट के साथ मितानिन मौजूद रहेंगी।
प्रदेश की जनता कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।