जामगांव एम 18 अक्टूबर  को होगा जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन, आठ गांव के खिलाड़ी होंगे शामिल

पाटन। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता पाटन ब्लाक के जामगांव एम में मंगलवार 18-10-2022 में होगा। जिसमे एक जोन में 8 गांव आते है रूही , अमेरि , करगा/ गभरा , करसा ,घुघवा (क) , पहंडोर/ बेंदरी ,महाकाखुर्द/ परेवाडीह , शामिल है । इस स्पर्धा में पंजीयन का समय – सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित है। स्पर्धा के आयोजक सुमित चन्द्राकर ( युवा कांग्रेस अध्यक्ष पाटन विधानसभा ) ने बताया की आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस आयोजन में योगेश चन्द्राकर ,ईश्वर सिन्हा , सुमित चन्द्राकर ( हसमुख ) नयन चन्द्राकर,रजत देवांगन , शुभम ,करण मंडावी ,लोकेश वर्मा , खिलेश्वर ठाकुर ,अकाश जांगड़े ,प्रिंस चन्द्राकर ,एवं युवा मितान क्लब के समस्त युवा
एवं ग्राम पंचायत सचिव ,सरपंच तथा पंच गण का सहयोग मिल रहा है। शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा।।