फुगड़ी, पीठठुल,कबड्डी, गिल्ली डंडा खेल में युवाओं सहित बुजुर्गो ने भी हिस्सा लिया, बचपन की याद ताजा हुई, गुजरा में युवा मितान क्लब का आयोजन


पाटन। राजीव मितान क्लब गुजरा द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के तहत ग्रामीण स्तर पर खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे गिल्ली डंडा, पीठठूल, दौड़, भांवरा, बिल्लस, फुगड़ी सहित अन्य ग्रामीण खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम के बच्चे , युवा व बुजुर्ग शामिल हुए।

100 मीटर दौड़ युवा वर्ग में प्रथम लोकेश यादव, कुलदीप ,  18 वर्ष से ऊपर वर्ग में चेतन ठाकुर, संस्कार साहू,
भांवरा में  बालक वर्ग में योगेंद्र कुर्रे, मोक्ष साहू, बालिका वर्ग में देवश्री वर्मा, सारिका साहू, बिल्ल्स में दुर्गा पांडे, देवश्री वर्मा, फुगड़ी में क्षमा साहू, दुर्गा पाड़े विजेता रही। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।