छग शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने पाली के नवपदस्थ विखं शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

कोरबा/पाली । विखं पाली के नवपदस्थ विखं शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू ने पाली बीईओ कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया,श्री साहू पहले भी पाली में पदस्थ रह चुके है जिसके चलते उनके अनुभव का लाभ शिक्षा क्षेत्र में मिलेगा, साहू के पदभार ग्रहण ने उनका स्वागत करने छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण पहुंचे जिन्होंने साहू का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, साहू ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा की समस्त स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करना साथ ही गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चो को बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष योगेश भोषले,जिला सह सचिव बी पी रात्रे,एबीईओ मनीराम मरकाम, बीआरसी राम गोपाल जायसवाल,पाली ब्लाक अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू,कार्यकारी अध्यक्ष राधेलाल टोप्पो,सचिव राजेंद्र कुमार तारले,कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद टंडन,महामंत्री धनश्याम दास,प्रवक्ता रामनारायण श्याम,मीडिया प्रभारी अंशुमाला शर्मा,रामकुमार पटेल आदि पदाधिकारीगण तथा विखं शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।