पाटन।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं आज, दो मार्च से शुरू हो चुकी है। इससे पहले बुधवार, एक मार्च से कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जहां सीजीबीएसई इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जा रही हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित होने वाली है।
दुर्ग जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षाओं के संचालन के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है, दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 4 नए परीक्षा केंद्र दुर्ग जिले में बनाए गए हैं। दुर्ग ब्लॉक में 66 पाटन में 35 धमधा में 31 इस तरह दुर्ग जिले में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वही दसवीं की परीक्षा में दुर्ग ब्लॉक से 10590 पाटन ब्लॉक से 3501 और धमधा ब्लॉक से 3536 इस तरह दुर्ग जिले में 17627 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


वही 12वीं के विद्यार्थियों की संख्या दुर्ग जिले में 16819 है दुर्ग ब्लॉक के 10244 पाटन ब्लाक के 3406 और धमधा ब्लाक के 3169 हैं। बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के दौरान कोई भी समस्या होने पर समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 23 हेतु नकल रोधी उड़नदस्ता का गठन भी किया गया है उड़नदस्ता में नकल रोकने हेतु अधिकारियों के पांच दल बनाए गए हैं।