CGBSE CG Board Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी;ऐसे चेक करें रिजल्ट

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 02 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित कीं, जिनका परिणाम आज जारी कर दिया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी

CGBSE 12th Result: इंटर में 80.74 फीसदी बच्चे हुए पास

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.74% रहा है।

CGBSE Result, cgbse.nic.in: ऐसे चेक करें अपना परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
  • अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा 10वीं का रिजल्ट

इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं का परिणाम 75.64 प्रतिशत दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में मामूली वृद्धि देखने को मिली है।