सभापति ने किया रोजगार गारंटी कार्यो का निरीक्षण

अंडा । जनपद पंचायत दुर्ग के (निर्माण ) संचार एवं संकर्म समिति के सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख ने दुर्ग ब्लॉक में संचालित कार्यो का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम अंडा, चिंगरी, अछोटी, विनायकपुर,भरदा कोनारी आदि ग्रामो मे पहुँच कर कार्यों का निरीक्षण करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम विनायकपूर मे लेवरो की भुगतान कटौती विशंगति पूर्वक है तत्काल समाधान किया जाए ,उन्होंने ग्राम अछोटी मे भूमि सुधार कार्यों का अवलोकन किया। सलाह देते हुए कहा की मजदुरो को रोजगार की गारंटी देने के साथ साथ कृष्को के हित के लिए यह योजना संचालित है अर्थात कृषक के सलाह से मिट्टी की खुदाई हो। उन्होंने ग्राम भरदा मे नीज डबरी निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक गोविंद यादव के शिकायत पर डबरी मे निकाशी के लिए मटेरियल वर्क की स्वीकृति नही दिये जाने पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि निस्तारी हेतु दोनो तरफ 40% मटेरियल वर्क के तहद पोंगा लगाने हेतु निर्देशित किया एवं ग्राम कोनारी मे नरवा योजनांतर्गत पानी का स्टोरेज का रुकव एवं निकाशी को ध्यान रखते हुए कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ साथ विभागीय अधिकारी उपयंत्रि, क्षेत्र के रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।