कुर्मी समाज के महाअधिवेशन में शामिल हुई जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष कीर्ति नायक


पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के महाधिवेशन में जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक भी शामिल हुई । रायपुर के स्वर्गीय बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में समाज के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोगों का सम्मान भी किया गया । इसके अलावा आदर्श विवाह भी संपन्न हुआ। श्रीमती कीर्ति नायक ने नव विवाहित दंपति को आशीर्वाद भी प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पहले दिन अधिवेशन में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई वहीं समाज के अतिथियों के द्वारा समाज हित के लिए अपना सकारात्मक संदेश भी दिया गया। द्वितीय दिवस अधिवेशन में प्रमुख रूप से पूर्व उपस्थित अतिथियों ने  समाज को और आगे बढ़ाने के लिए अपना विचार प्रकट किए। इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष बने जाने पर श्रीमती कीर्ति नायक का सम्मान भी समाज के द्वारा किया गया।  इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे। इस सम्मेलन में  मुख्य अतिथिंक रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा,  स्वामी बालक राम दास सहित अन्य मौजूद रहे।