30 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा विशेष पूजन एवं अनुष्ठान, हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद
नगरी,सिहावा, बेलरगांव..।छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अष्टभुजी शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर, उमरगांव में चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 30 मार्च से 6 अप्रैल तक किया जाएगा। यह आयोजन माता रानी की कृपा प्राप्ति, गृहस्थ जीवन में शांति, आर्थिक समृद्धि, संतान प्राप्ति, विवाह बाधा निवारण, ग्रह दोष शांति, शत्रु बाधा निवारण, पितृ दोष शांति एवं समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु किया जा रहा है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु श्रीविद्या लक्ष्यअर्चन एवं श्री यंत्र सिद्धि पूजन में भाग लेकर देवी की कृपा प्राप्त कर सकेंगे। निःसंतान दंपतियों, विवाह में विलंब, ग्रह दोष, आर्थिक बाधा एवं मानसिक शांति की खोज में आए भक्तों को इस अनुष्ठान से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

यह नवरात्रि महोत्सव केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि उड़ीसा, बस्तर, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, बालोद सहित अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। माता के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा के कारण हर वर्ष इस आयोजन में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
श्रीविद्या लक्ष्यअर्चन एवं श्री यंत्र सिद्धि पूजन का महत्व
श्रीविद्या लक्ष्यअर्चन देवी महात्रिपुरसुंदरी (ललिता देवी) की एक अत्यंत शक्तिशाली तांत्रिक पूजा पद्धति है, जो श्री यंत्र के माध्यम से संपन्न की जाती है। यह पूजन व्यक्ति की आर्थिक, पारिवारिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस पूजा में श्री यंत्र के विभिन्न स्तरों पर पुष्प, फल, अक्षत, हल्दी, कुमकुम आदि से देवी की विशेष अर्चना की जाती है।
श्री यंत्र सिद्धि पूजन संपूर्ण ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला पूजन है। यह पूजन करने से व्यापार, धन-संपत्ति, सुख-समृद्धि, मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। इसे घर, दुकान, कार्यालय या किसी भी शुभ स्थान पर स्थापित करने से देवी लक्ष्मी एवं महात्रिपुरसुंदरी की कृपा प्राप्त होती है।
कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण
30 मार्च – घट स्थापना, देव आवाहन एवं ज्योति कलश स्थापना
31 मार्च – श्रीविद्या लक्ष्यअर्चन एवं श्री यंत्र सिद्धि पूजन
1 अप्रैल – पुष्प अर्चन (रोजगार एवं आर्थिक समृद्धि हेतु)
2 अप्रैल – फल अर्चन (संतान एवं विद्या प्राप्ति हेतु)
3 अप्रैल – अक्षत अर्चन (विवाह बाधा एवं रोग निवारण हेतु)
4 अप्रैल – हल्दी अर्चन (पितृ दोष एवं शत्रु बाधा निवारण हेतु)
5 अप्रैल – कुमकुम अर्चन (सर्व बाधा निवारण हेतु)
6 अप्रैल – हवन, पूर्णाहुति, कन्या पूजन एवं महाप्रसाद वितरण
प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम
प्रातः 6:00 – 8:00 बजे – दुर्गा सप्तशती पाठ
प्रातः 10:00 – 12:00 बजे – जस गीत गायन
दोपहर 1:00 – 4:00 बजे – श्री यंत्र सिद्धि पूजन एवं श्रीविद्या लक्ष्यअर्चन
संध्या 5:00 बजे – महाआरती एवं प्रसाद वितरण
अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लाभ
सुख-समृद्धि एवं शांति प्राप्ति
व्यापार-वृद्धि एवं आर्थिक उन्नति
ग्रह दोष, पितृ दोष एवं शत्रु बाधा निवारण
विवाह बाधा, संतान सुख एवं मानसिक शांति
सर्व इच्छाओं की पूर्ति एवं आध्यात्मिक उन्नति
अष्टभुजी शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर, उमरगांव सभी श्रद्धालु भक्तों को इस पावन नवरात्रि महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित करता है। यह अवसर माता रानी की कृपा प्राप्त करने और जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ने का है।
श्रद्धालु श्री यंत्र स्थापना, तेल ज्योति प्रज्वलन एवं अन्य विशेष पूजाओं के लिए पूर्व पंजीकरण करवा सकते हैं।