स्पोर्ट डेस्क सीजी मितान
दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कीवियों ने फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। अब मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली टीम का सामना खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मुकाबला नौ मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम न्यूजीलैंड बन गई है। उन्होंने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है। इस मामले में शीर्ष पर भारत है, जिन्होंने पांच बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला है। दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज है, जिन्होंने भी तीन बार क्वालिफाई किया है।

न्यूजीलैंड ने तीसरी बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में अफ्रीकियों को हराया
टेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम सेमीफाइनल तक अजेय रही थी, जबकि न्यूजीलैंड ने तीन में से दो मैच जीते और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। अच्छी लय में नजर आई दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर बड़े मुकाबले में चोकर्स साबित हुई। उन्हें न्यूजीलैंड के सामने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले कीवियों ने विश्व कप 2011 और विश्व कप 2015 में अफ्रीकियों को मात दी थी।