चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, चंद्रनाहु कुर्मी समाज का 42 वार्षिक अधिवेशन 8 जनवरी को भिलाई में


भिलाई। चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रीय समाज भिलाई नगर  द्वारा 42 वा वार्षिक अधिवेशन एवं चंदूलाल लाल चंद्राकर जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में समाज के चार लोगो का सम्मान चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से  किया जाएगा। इनमे पद्मा चंद्राकर कुथरेल, तुषार चंद्राकर मोहंदी, लक्ष्मी नारायण चंद्राकर उतई, योगेश ( योगी बस्तरीहा) देशमुख दुर्ग शामिल है।