कोंडागांव।छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले ली हैl मौसम विभाग के अनुसार 13 मई तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार है l कोंडागांव जिले में भी मौसम का मिजाज बदला।जिले में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तपतपाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आंधी तूफान और बारिश के चलते रायपुर से जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। कई जगह बिजली के तार टूटने से गावो में बिजली नही है।

15 मई तक यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

अगले 5 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में बारिश के आसार हैं। सरगुजा संभाग में भी के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 15 मई तक के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

द्रोणिका के कारण मौसम में हुआ परिवर्तन
मौसम में ऐसा परिवर्तन द्रोणिका के कारण देखा जा रहा है l उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात है। यहां से मध्यप्रदेश, झारखंड, प. बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है। मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात है। इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिख रहा है।