अनूप वर्मा
चारामा।नगर के प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में अवैध रूप से गांजा ले जाते चार तस्करो को चारामा पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 61.01 किलोग्राम गांजा बरामद किया।जिसकी कीमत 610100 रूपये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को
उपपुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु कुलदीप बंजारे को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति बस स्टैण्ड चारामा यात्री प्रतिक्षालय के पास अपने पास रखे बैग में संदिग्ध पदार्थ रखे हुये है। उनकी बातों से सह समझ में आ रहा है कि बैंगों में गांजा रखे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस स्टाफ विवेचना किट के साथ बस स्टैण्ड पहुंच कर घेराबंदी की। जहां संदेहीयों से पूछताछ के दौरान अरोपी भोला ठाकुी पिता शंकर ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर गोपालगंज बिहार के पास से 18.25 किलोग्राम गंजा जिसकी कीमत 182500 रूपये,मोहन ठाकुर पिता शंकर ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर गोपालगंज बिहार के पास से 18.22 किलोग्राम गंजा जिसकी कीमत 182200 रूपये,अफरद अली पिता जलालुददीन बैठा उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालगंज बिहार के पास से 12.22 किलोग्राम गंजा जिसकी कीमत 121800 रूपये,अरूण कुमार सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन रामचन्द्रपुर थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार के पास से 12.36 किलोग्राम गंजा जिसकी कीमत 123600 रूपये सहित कुल मादक पदार्थ 61.01 किलोग्राम 610100 रूपये जब्त किया। उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान उपपुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु कुलदीप बंजारे,उप निरीक्षक आलोक सुबोध,सउनि प्रदीप यादव,बलराम सिन्हा,बिरेन्द्र नेताम,डोमेन्द्र बघेल,अनिल जैन का योगदान रहा।

- February 25, 2024