अर्जुनी । आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के अज्ञानुवर्ती शिष्याएं प्रियंका महाराज साहब आदि ठाणा चार का चातुर्मास अर्जुनी में बड़े ही धर्म आराधना एवं त्याग तपस्या से गतिमान है ।
जब से चातुर्मास लगा है तब से धर्म आराधना के साथ तपस्या भी खूब हो रही है । बड़ी तपस्या में प्रियंका टाटिया 31 उपवास ,श रितु टाटिया 31 उपवास ,दीपाली सांखला 31, उपवास मास्टर पुलकित टाटिया जो की 12 वर्ष के हैं उन्होंने भी 31 उपवास का पारणा किया ।
17,11, 9 ,8 आदि बड़ी तपस्या भी हुई है।एवं तेला की कड़ी एवम् उपवास एकासन ब्यासन की लड़ी निरंतर गतिमान है। जितेंद्र जी टाटिया उनके आज 30 उपवास के पचकान ग्रहण किया।
छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र से लगातार दर्शनार्थियों का आना लगा हुआ है। आज से 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व भी प्रारंभ हो रहा है, जिससे समाज के सभी वर्गों में खुशी का माहौल बना हुआ है।